अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत, लॉक डाउन में बिस्किट लेने निकला था बाहर !

अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में लॉक डाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। ऐसे में पुलिस लोगों को घर से बाहर नहीं आने दे रही है। वही आज अंबेडकरनगर में इलाज़ के दौरान 22 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि लॉक डाउन के दौरान बाहर बिस्किट लेने गए युवक की पुलिस द्वारा की गई पिटाई से घायल यवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

लॉक डाउन के दौरान अम्बेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जापुर मोहल्ले निवासी रिज़वान 3 दिन पहले बाहर बिस्किट लेने गया था। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी। घायल रिजवान को इलाज के लिए सीएचसी टांडा में भर्ती कराया गया। जहां से गम्भीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसकी बीती रात्रि में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही टांडा क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर भारी फोर्स के साथ युवक के घर पहुंचे। घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र का कहना है कि परिजनों ने पुलिस की पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-आशा राम वर्मा

Related Articles

Back to top button