Loksabha Elections 2024: सपा को यूपी में तो बीजेपी को बंगाल में लगा झटका, सपा के एक तो बीजेपी के भी एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

यूपी के शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी तो पश्चिम बंगाल के बीरभूम से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है बंगाल से

सपा को यूपी में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल यूपी के शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार राजेश कश्यप का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन पत्र की जांच के बाद यह कदम उठाया गया।

राजेश कश्यप ने लगाया आरोप

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे राजेश कश्यप उस समय सन्न रह गए, जब उनके नामांकन में गलती निकलकर उनका पर्चा खारिज कर दिया गया। पर्चा खारिज होने के बाद राजेश ने अपने ही पार्टी के नेता राजपाल कश्यप पर पर्चा खारिज कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, राजपाल शाहजहांपुर सुरक्षित सीट से अपनी भांजी ज्योत्सना गोंड को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने साजिशवश मेरा पर्चा खारिज कराए हैं। हालांकि सपा ने अब ज्योत्सना गोंड को हो पार्टी सिंबल देकर चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। इस सीट पर 25 अप्रैल को अंतिम तारीख तक 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। जिसमें राजेश कश्यप का नामांकन रद्द कर दिया गया। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेश कश्यप अब समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं, और भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकते हैं। भाजपा ने अरुण कुमार सागर को प्रत्याशी बनाया है। शाहजहांपुर में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा रद्द

तो वहीं आज एक दूसरा दिलचस्प मामला देखने को मिला। दरअसल, पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी देवाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन किए हैं। बीजेपी कैंडिडेट देवाशीष धर के पास नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेटक (NOC) नहीं था। जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने उनका पर्चा रद्द कर दिया है। पर्चा रद्द होने के बाद देवाशीष धर ने कहा है कि, “हम फैसले के खिलाफ कोर्ट में चैलेंज करेंगे. हमारे साथ साजिश की गई है. एक पूर्व आईपीएस ऑफिसर भी पद से इस्तीफा देकर TMC के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ ?” बीरभूम में 13 मई को वोट डाले जाएंगे

 

Related Articles

Back to top button