MP : काले आयल फ़िल्टर फैक्ट्री से निकलने वाले गंध व धुंए से ग्रामीण परेशान, दवाइयों के सहारे काट रहे दिन

मध्य प्रदेश : नीमच जिले के भरभड़िया गाँव के आबादी क्षेत्र से लगे हुए काले आयल फिल्टर फेक्ट्री के बॉयलर से निकलने वाली गंध और धुंए से ग्रामवासियो का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामवासी समस्या से इस कदर परेशान है कि अब पूरा गांव फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लामबंद होने लगे है साथ ही उन्हें इससे बचने के लिए तरह तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जिससे वो बीमार ना पड़े।  इसकी शिकायत कलेक्टर के पास भी पहुंची है।

दरअसल भरभड़िया गाव के पास चार साल पहले काले आयल को फ़िल्टर करने की फैक्ट्री लगाई गई। जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह शाम फैक्ट्री के बॉयलर से निकलने वाले धुंए ओर गन्ध की वजह से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीण इसकी वजह से आये दिन बीमारियों से जूझ रहे है और दवाइयों का सहारा लेकर दिन काट रहे है। वही इस मामले में कलेक्टर अजय गंगवार का कहना है कि इसकी शिकायत आई है। इसकी जांच करवाते है अगर पॉल्यूशन फैल रहा होगा, परमिशन नहीं होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button