UPPSC PCS 2020 की तारीख हुई तय, अब इस तारीख को होगी परीक्षा…

UPPSC PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी , 11 अक्टूबर को परीक्षा की तारिख तय की गयी है। उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में 1282 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। 1282 परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा आयोजित होगी।

पहले परीक्षा सितम्बर में होनी वाली थी लेकिन फिर तारीख बढ़ा दी गयी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 148 परीक्षा केंद्र बनाये गए है और लखनऊ में 120 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। कुल 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

UPPSC प्रोविंशियल सिविल सर्विसेस (PCS ) तीन भागो में परीक्षा आयोजित करता है। पहला राउंड प्रिलिमनरी होता है और इस साल 11 अक्टूबर को ये परीक्षा होगी। प्रिलिमनरी राउंड को पार करने के बाद दूसरा राउंड “Mains ” होता है और PCS 2020 “Mains ” की परीक्षा 22 जनवरी 2021 को होगी। आखिरी राउंड इंटरव्यू होता है।

Related Articles

Back to top button