उज्जैन: चरक भवन की पांचवी मंजिल पर शुक्रवार से शुरू होगा 100 बेडेड कोविड केयर सेंटर

उज्जैन। शहर के चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर बनकर तैयार हो गया है। इस कोविड केयर सेन्टर का शुभारम्भ शुक्रवार, 02 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा किया जायेगा। विधायक पारस जैन चूंकि अस्वस्थ हैं एवं हॉस्पिटाईज्ड हैं, इसलिये वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारम्भ समारोह में शामिल होंगे।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से ही इस कोविड केयर सेन्टर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती करना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजीटिव पेशेंट्स की बढ़ती संख्या में मद्देनजर चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर, जहां प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी, तैयार किया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार बाइपेप मशीन लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button