UP में 9 डीआईजी सहित 10 IPS अफसरों के तबादले, 4 PPS का भी ट्रांसफर, देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों का तबादला (10 IPS Transfer) किया गया. इनमें से 9 अफसर डीआईजी (DIG) रैंक के हैं, वहीं एक एसपी सिटी स्तर के हैं. इनके अलावा देर रात 4 एडिशनल एसपी स्तर के पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला (4 PPS Transfer) हुआ है. एडिशनल एसपी को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने के आदेश भी दिए गए हैं. मुकुल गोयल के डीजीपी (DGP Mukul Goel) बनने के बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की यह पहली बड़ी सूची जारी की गई है. चर्चा है कि जल्द ही एडीजी, आईजी और जिला पुलिस कप्तानों की तबादला सूची भी जारी होगी. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक तबादला सूची पर मंथन चल रहा है.

डीजीपी मुकुल गोयल ने चार्ज लेने के बाद एसटीएफ, एटीएस, एसडीआरएफ, पीएसी जैसे पुलिस के अलग-अलग यूनिट की समीक्षा की. इसके बाद काफी मंथन के बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. अगस्त से ही यूपी पुलिस त्योहारों को सकुशल निपटाने की तैयारी में लग जाती है, जिसको देखते हुए ये तबादले काफ़ी अहम माने जा रहे हैं.

तबादला सूची के मुताबिक असम कैडर से यूपी कैडर में प्रतिनियुक्ति पर आए आनंद प्रकाश तिवारी को अपर पुलिस आयुक्त (कानपुर पुलिस कमिश्नरेट) के तौर पर तैनाती दी गई है. वहीं, चंद्रप्रकाश-द्वितीय को डीआईजी (यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ) बनाया गया है.

इनके अलावा उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ, जे रविंदर गौड़ डीआईजी गोरखपुर रेंज बनाए गए हैं. डॉ प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज को डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज और अखिलेश कुमार को डीआईजी आजमगढ़ रेंज में भेजा गया है. वहीं, सुभाषचंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, विकास कुमार को एसपी सिटी आगरा तैनाती दी गई है.

4 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर
इनके अलावा देर रात 4 एडिशनल एसपी स्तर के पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. इनमें राम अरज एडिशनल एसपी बिजनौर, अनित कुमार एडिशनल एसपी क्राइम मेरठ, मोहिनी पाठक एडिशनल एसपी यूपी 112 लखनऊ और रामसुरेश उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजे गए हैं.

Related Articles

Back to top button