फिरोजाबाद में तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री की गई सील, प्रतिबंध के बावजूद हो रहा था तंबाकू का उत्पादन

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से एक फैसला प्रदेश में तंबाकू के उत्पादन का भी है। इस समय पूरे देश भर में लॉक डाउन लगा हुआ है। ऐसे में कोई भी फैक्ट्री तंबाकू का उत्पादन नहीं कर रही है। इस समय जो भी तंबाकू का उत्पादन कर रहा है या उसे बेच रहा है वह प्रदेश में गैरकानूनी है। वही फिरोजाबाद से बड़ी खबर है कि तंबाकू बनाने वाली एक फैक्ट्री को खाद्य विभाग ने सील कर दिया गया है। थाना सिरसागंज के सुम्मेरपुर से यह मामला सामने आया है।

बता दें कि यह फैक्ट्री प्रतिबंध के बावजूद भी तंबाकू का उत्पादन कर रही थी। जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना भी पड़ा है। यह फैक्ट्री अब सील कर दी गई है। खबर है कि इस फैक्ट्री में 40 क्विंटल सामग्री बरामद हुई है। जो तंबाकू बनाने में काम आती है। इस फैक्ट्री में बिना सामाजिक दूरी बनाए कार्य कराया जा रहा था। फैक्ट्री में कार्य कर रहे श्रमिकों ने सामाजिक दूरी नहीं बनाई हुई थी।

बता दें कि जिला अभिहित अधिकारी डॉ0 सुधीर सिंह के निर्देश पर हुई छापेमारी हुई और कार्यवाही यह पूरी रात चली।

रिपोर्ट अतुल कुमार
फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button