गुरुग्राम में लांच हुआ शिक्षा सेतु एप, इस एप पर मिलेगी अटेंडेंस से लेकर कॉलेज की हर जानकारी

  • शिक्षा सेतु ऐप के जरिए अब मिलेगी सरकारी कॉलेजों के छात्रों की जानकारी
  • पेरेट्स के साथ टीचर भी देख पाएंगे की उनके बच्चो ने कितनी क्लास की अटेंड
  • फीस बढोतरी सेे स्कॉलरशिप तक की मिलेगी जानकारी
  • शिक्षा सेतू एप से मिलेगी जानकारी
  • गुरूग्राम कॉलेज की मिल पायेगी जानकारी
  • सभी छात्र- छात्राओं को मिलेगी हर एपडेट
  • परिजन अपने बच्चों की देख पायेंगे एटेंडेंस
  • शिक्षा में बेहतरी के लिए कि गई शुरू

 

 

हरियाणा में शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए और यूँ कहे की शिक्षा क्षेत्र को अपग्रेड़ करने के लिए शिक्षा सेतु एप की शुरूवात की गई है | जिस के माध्यम से सभी परिजन अपने बच्चों की कॉलेज में एटैंडेंस भी देख पायेंगे |

हरियाणा में शिक्षा सेतु’ मोबाइल ऐप शुरू करने से जहां विभाग और कॉलेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी | वहीं छात्रों, अभिभावकों, टीचरों और प्रशासन के मध्य बेहतर तालमेल बनेगा | शिक्षा विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि अब छात्रों की हाजिरी भी ऑनलाइन लगेगी | छात्रों के अभिभावक भी घर बैठे-बैठे यह जांच कर सकते हैं कि उनका बच्चा कॉलेज नियमित रूप से जा रहा है या नहीं | इस ऐप के माध्यम से अब छात्रों, अध्यापकों को विभाग के आवश्यक नोटिस, सर्कुलर और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी |

इससे डाक या संदेशवाहक के माध्यम से लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा। विभाग की इस नई शुरुआत से जहां छात्र ऑनलाइन फीस भर सकता है | वहीं एक क्लिक से कॉलेज प्रशासन यह पता कर सकेगा कि किस छात्र की फीस बकाया है और अब तक कुल कितनी फीस एकत्रित हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button