बागपत : मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश तमंचा और पिस्टल बरामद

बागपत कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पिस्टल और तमंचा बरामद किए गए हैं | दोनों बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं | जिन पर लूट डकैती चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं | पकड़े गए बदमाशों ने हाल ही में परीक्षितगढ़ में एक सोने के आभूषण व नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था | बागपत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

बागपत व क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान मीतली गांव के चौराहे से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है | पुलिस का कहना है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सूचना पर रात को 11:30 बजे पुलिस ने मीतली चौराहे पर बदमाशों की मोटरसाइकिल को रोक लिया | लेकिन मोटरसाइकिल रोकते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी | जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाशों के पास से एक पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पकड़े गए अपराधी मेरठ के रहने वाले हैं जिन पर बागपत बडौत में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने किला परीक्षित गढ़ में घर में घुसकर परिवार वालों को गन प्वाइंट पर लेकर सोने के आभूषण और लाखों की नगदी की, डकैती डालने की घटना को अंजाम दिया था | साथ ही 24 जुलाई को इन दोनों बदमाशों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर किला परीक्षितगढ़ में ही एक व्यक्ति से स्कूटी व एक मोबाइल फोन व 40 हजार की लूट की घटना को भी स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम विनीत पुत्र राजकुमार व अंकित पुत्र महकार निवासी रामनगर थाना किला परीक्षितगढ़ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button