गुजरात में भू-राजस्व अधिकारी ने किया शर्मनाक काम, जानिए पूरा मामला

अहमदाबाद, गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने अहमदाबाद ज़िले के धोलका शहर के एक वरिष्ठ भू-राजस्व अधिकारी और उसके बिचौलिए को 25 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने आज बताया कि धोलका के मामलतदार एच एम डामोर ने अपने एक बिचौलिए के ज़रिए निकटवर्ती बदरखा गांव में एक ज़मीन की माप में सुधार तथा इसे फिर से बिनखेती से खेती वाली भूमि का दर्जा दिलाने के लिए भूस्वामी से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार, वकील और खुद को नहीं देंगे माफी

उसकी गुप्त शिकायत पर जाल बिछा कर एसीबी ने उन्हें उनके कार्यालय से 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ कल पकड़ा गया। बिचौलिए जगदीश जे परमार के पास से बाक़ी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए।

Related Articles

Back to top button