बलरामपुर: करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह झुलसा, बिजली की लाइन ठीक करते समय हुआ हादसा

बलरामपुर-बलरामपुर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया है। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुड़ाडीह में लाइन मैन उस समय झुलस गया जब वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। रविवार को लाइनमैन ननके व सुखदेव कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मूडाडीह में लाइन सही करने पहुंचे थे। दोनो लाइनमैन खंभे पर लाइन सही ही कर रहे थे की इतने में लाइन चालू हो गई। ननके समय रहते कूद गया लेकिन सुखदेव करंट के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घायल लाइन मैन को इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया। जहां सुखदेव की गंभीर हालत को देखते हुए उस बहराईच रेफर कर दिया गया है। ननके ने बताया कि हम सटडाउन लेकर काम कर रहे थे। इतने में बिना पूर्व सूचना के लाइन चालू हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन झुलस गया।

हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियो के न पहुँचने से लाइनमैनो में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीण अनुज सिंह ने बताया कि दोनों लाइनमैन संविदा पर बिजली विभाग में कार्य करते है।दोनों लाइनमैन आज बिजली के पोल पर चढ़ कर तार सही कर रहे थे इसी बीच लाइन चालू हो जाने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दूसरा लाइनमैन अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।ये हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही से हुआ है।हादसे के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा और न ही हालचाल जानने की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button