दिल्ली में शराब की दुकाने खुलते ही उमड़ी भीड़, बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए बंद करवानी पड़ी दुकानें

भारत में आज से लॉक डाउन तीन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार के लॉक डाउन में लोगों को कई रियायतें भी दी गई है। इन रियायतों में से एक शराब की दुकानें खुलना भी है। इस बार के लॉक डाउन में शराब की दुकान है खुल गई हैं लेकिन यह दुकानें खुलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ इन दुकानों पर उमड़ गई है।

राजधानी दिल्ली में कई दुकाने पुलिस को बंद करवानी पड़ी। शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दुकानें ही बंद करवा दी। कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज तक करनी पड़ी। 40 दिनों तक क्या है शराब की दुकानें बंद थी। लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में अब जब यह दुकानें खुली है तो लोगों के यहां जमा हो चुकी है।

इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नज़र आई, कई जगह 2-2 किमी. लंबी लाइनें लगी। इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद करवा दिया है, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो रही थी।

Related Articles

Back to top button