दिल्ली में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे का पूरा अपडेट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 नए मामले सामने आए हैं जबकि 83 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7143 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 451382 हो गई है।
दिल्ली सरकार की मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 451382 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 7830 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 83 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7143 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6157 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 402854 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली में 41385 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 5197924 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 59035 लोगों की जांच हुई है। 3947 जोखिम क्षेत्र है। वहीं 24178 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button