क्लैट : कोरोना पीड़ित छात्र को आइसोलेशन रूम से परीक्षा में बैठने की अनुमति

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लॉ कॉलेज में एडमिशन की साझा परीक्षा क्लैट में कोरोना पीड़ित एक छात्र को आइसोलेशन रूम से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है। ये परीक्षा आज ही दोपहर 2 से 4 बजे के बीच है।

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले को जरूरी मानते हुए सबसे पहले सुना। कोर्ट ने कहा कि आदेश का प्रिंट निकाल कर परीक्षा केंद्र में दें। याचिका दीपांशु त्रिपाठी नामक छात्र ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील गरिमा प्रसाद और सुमित चंद्रा ने कहा कि क्लैट परीक्षा आयोजित करने के पहले कंसोर्टियम ने अपने स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसिजर में कहा था कि वो कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए आइसोलेशन कमरे से परीक्षा में हिस्सा लेने का इंतजाम करेंगे। लेकिन कंसोर्टियम ने अपने ताजा आदेश में कोरोना संक्रमित छात्रों को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया था। इसी ताजा आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।

Related Articles

Back to top button