पूर्वी चम्पारण के चम्पारण तटबंध सहित जिला के कई क्षेत्रों में बाढ़ का कहर

मोतिहारी। नेपाल में भारी वर्षा के कारण बाल्मीकिनगर बराज से छोड़े गए पानी से पूर्वी चम्पारण के चम्पारण तटबंध सहित जिला के कई क्षेत्रों में फिर से बाढ़ का कहर हैै,जिसको लेकर एन डी आरएफ की टीम बाढ़ बचाव ऑपेरशन संग्रामपुर में तत्पर है। नेपाल और बिहार में 4 दिनो से हो रहे लगातार वर्षा के कारण वाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है जिसके कारण गण्डक नदी उफान पर होने से मोतिहारी सहित कई जिले में बाढ़ की स्थिति फिर से गम्भीर हो गयी है। आम आदमी की परेशानी के आलावा फसलों को भी काफी क्षति पहुंची है। इस दौरान हमेशा की तरह एन डी आरएफ 9 बटालियन के मोतिहारी टीम इंचार्ज इन्स्पेक्टर राजन कुमार की 2 टीम दिन रात संग्रामपुर प्रखंड के प्रभावी गांवो के जरूरतमंद लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कर रही है तथा एनडीआरएफ के जवान रात को भी अपनी बोट लेकर तैयार रहते है जिससे कि रात में किसी अनहोनी से निपटा जा सके। सबसे बड़ी बात की पिछले बाढ़ में टूटे हुए भवानीपुर बांध की भी रक्षा एनडीआरएफ स्वयं कर रही है । जिलाधिकारी मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक ने बांध और बाकी बाढ़ में होने वाली समस्याओं पर लगातार अपनी नजरें जमाये हुए हैं।

Related Articles

Back to top button