उत्तराखंड में हर आने जाने वाले की एंट्री पर बैन, एक जिले से दूसरे जिले में भी नहीं जा सकते लोग

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या देखते ही देखते 5000 के पार हो गई है। जिसे रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। वहीं सभी राज्य सरकार भी अपने अपने स्तर पर जरुरी कदम उटा रहे हैं। अब अत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के अंदर किसी भी तरह के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके साथ-साथ एक जिले से दूसरे जिले में और एक तहसील से दूसरे तहसील में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य में 2 टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं और भी टेस्टिंग लैब शुरू की जाएंगी। हमारे पास 10,000 PPE किट और 257 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 35 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 5 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं पूरे देश की बात करें तो 5709 वहीं 503 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 199 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button