बलरामपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई पहली मौत, संक्रमित युवक मुंबई से आया था वापस

बलरामपुर—बलरामपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई है। कोरोना संक्रमित युवक उतरौला तहसील के गैंडास बुजुर्ग का रहने वाला था और कुछ दिन पूर्व ही वह मुम्बई से वापस आया था। इसके सम्पर्क में आने से एक नर्सिंग होम के डाक्टर और कर्मचारी भी कोरोना पाँजटिव पाये गये है। मुमब्ई से वापस आने के बाद युवक की तबियत बिगडी थी। तबियत बिगडने पर परिजनो ने उसे उतरौला स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज कराय था। बाद में युवक की तबियत ज्यादा बिगडने पर उसे केजीएमयू ले जाया गया जहाँ युवक का सैम्पल टेस्ट हुआ। जाँच रिपोर्ट में युवक को कोराना पाजटिव पाया गया। केजीएमयू में ही इस युवक को भर्ती करा लिया गया था। आज कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो जाने के बाद से जिले में हडकम्प मच गया है। नर्सिंग होम की तरफ से एक बडी लापरवाही भी सामने आयी है। जिला प्रशासन ने उतरौला स्थित नर्सिंग होम को पहले ही सील कर दिया है और इसके संचालक के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी की जा रही है।

सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि मुम्बई से आये इस युवक के बीमारी की सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नही मिल सकी थी। नर्सिंगहोम के संचालक ने भी युवक की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अवगत नही कराया था। नर्सिंगहोम को सील कर दिया गया है और इसके संचालक के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मृत हुये युवक की कान्टैक्ट हिस्ट्री खँगाली जा रही है और नर्सिंगहोम के डाक्टर की भी कान्टैक्ट हिस्ट्री का पता किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button