उत्तराखंड : बीते 24 घंटे कोरोना के 505 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 505 मामलों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है और 14 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 770 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 59,106 और एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,085 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर बढ़कर 89.05 प्रतिशत हो गई है।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने बुधवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 24, बागेश्वर में 8, चमोली में 39, चंपावत में 8, देहरादून में 140, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, ऊधम सिंह नगर में 52 और उत्तरकाशी में 30 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान राज्य में 14 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 960 मरीजों की मौत हो चुकी है और 429 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।

उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 770 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 24, बागेश्वर के 8, चमोली के 16, चंपावत के 58, देहरादून के 308, हरिद्वार के 81, नैनीताल के 118, पौड़ी के 30, पिथौरागढ़ के 12, रुद्रप्रयाग के 13, टिहरी के 23, ऊधम सिंह नगर के 42 और उत्तरकाशी के 37 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 5,085 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 169, बागेश्वर में 106, चमोली में 293, चंपावत में 139, देहरादून में 1,543, हरिद्वार में 647, नैनीताल में 526, पौड़ी में 478, पिथौरागढ़ में 200, रुद्रप्रयाग में 144, टिहरी में 244, ऊधम सिंह नगर में 311 और उत्तरकाशी में 285 एक्टिव मरीज हैं।

राज्य में आज 11,687 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 12,331 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अब तक कुल 8,50,517 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 14,432 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रिया­धीन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर बढ़कर 89.05 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button