बागपत : ऑपरेशन क्लीन के तहत यूपी पुलिस ने पकडे तीन गौ तश्कर

यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभी भी जारी है | जिसके चलते पुलिस अपराधियो पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है | ताजा मामला बागपत से सामने आया है | जहां गौ तस्करों ओर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन गौ तश्करो को गिरफ्तार गया है और मुठभेड़ के दौरान 2 तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए | जिन्हें पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है | फिलहाल पुलिस ने मौके से गौवंश मांस से भरी एक होंडा सिटी कार और असलाह बरामद किया है

दरअसल आपको बता दे कि मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है | जहां पिछले काफी समय से पुलिस को गौवंश तस्करी की सूचना मिल रही थी | जिसके चलते ही पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी की सूचना मिली और पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेड़ा गांव के जंगलो में बिनोली – बसौद मार्ग पर होंडा सिटी कार में सवार 3 तस्करों को घेर लिया और तस्कर पुलिस फायरिंग करते हुए गन्ने के खेतों में भागने लगे | जिसके चलते ही पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीनो बदमाशों मोनीश , बिलाल ओर समीर को गिरफ्तार कर लिया | वहीँ मुठभेड़ के दौरान दो तस्कर मोनीश ओर बिलाल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है | जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | फिलहाल पुलिस ने गौवंश मांस से भरी हौंडा सिंटी कार को कब्जे में ले लिया है और पुलिस को मौके से एक देशी बंदूक ओर दो देशी पिस्टल बारमद हुई है | पकड़े गए तीनो गौवंश तस्कर सिंघावली थाना क्षेत्र के ही गौसपुर गांव के रहने वाले है |

Related Articles

Back to top button