उप्र उपचुनाव: मतदाताओं की बेरुखी से विधानसभा की सात सीटों पर 53.62 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। प्रदेश में विधान सभा की रिक्त हुई सात सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव शन्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इन विधानसभा क्षेत्रों में औसत 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सबसे अधिक मतदान नौगावां सादात पर 61.50 प्रतिशत और सबसे कम घाटमपुर विधानसभा सीट पर 24.50 प्रतिशत हुआ। वर्ष 2017 में इन सात सीटों पर 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह उपचुनाव में वर्ष 2017 के आम चुनाव के मुकाबले करीब 12.63 फीसदी कम मतदान हुआ है। कोरोना की वजह से मतदाता खुलकर अपने घरों से बाहर नहीं निकले और सियासी दलों से लेकर निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान का प्रतिशत कम रहा।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि अमरोहा की 40-नौगावां सादात विधानसभा सीट पर शाम छह बजे 61.50 प्रतिशत, बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर सदर पर 52.10 प्रतिशत, फिरोजाबाद की 95-टूण्डला (अनुसूचित जाति) पर 54.00 प्रतिशत, उन्नाव की 162-बांगरमऊ पर 50.59 प्रतिशत, कानपुर नगर की 218-घाटमपुर (अनुसूचित जाति) पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया जनपद की 337-देवरिया सदर पर 51.05 प्रतिशत और जौनपुर की 367-मल्हनी विधानसभा सीट पर 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उपचुनाव में अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात से 14, जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर से 18, फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टूंडला (एससी) से 10, उन्नाव की 162-बांगरमऊ से 10, कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एससी) से 06, जनपद देवरिया की 337-देवरिया से 14 तथा जौनपुर की 367-मल्हनी सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में थे। अब 10 नवम्बर को मतगणना के बाद इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

Related Articles

Back to top button