औरैया सड़क हादसे में फरार चल रहा ट्राला चालक गिरफ्तार, 26 प्रवासी मजदूरों की मौके पर हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में पिछले दिनों एक सड़क हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई थी। यह हादसा 16 मई के दिन NH19 पर हुआ था। वही इस हादसे के बाद ट्राला चला रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। जिसे अब पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर करने से पहले कचहरी रोड से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीएम और ट्राला की बीच में टक्कर में 23 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के साथ हुआ यह एक बहुत बड़ा हादसा था। जिसमें इतने ज्यादा मजदूरों की एक साथ मौत हो गई थी।

जिसके बाद से से ही फरार ड्राइवर अख्तर खान की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया ,है कि पूछताछ में हादसे का कारण ट्राला ड्राइवर अख्तर खान को तड़के सुबह झपकी आ जाने के कारण हुआ था। ड्राइवर ने बताया है राजस्थान से झारखंड जा रहे  तेज रफ्तार ट्राला चलाने के दौरान तड़के सुबह झपकी आ गई। जिसके बाद ट्राला खड़ी डीसीएम में घुस गया था। जिसमें 26 श्रमिको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि 35 घायल हैं। जिसके बाद में 3 घायलो की और मौत होने के बाद मृतको की संख्या 29 हो चुकी है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर-अरुण बाजपेयी औरैया

Related Articles

Back to top button