हरियाणा में कलाकारों ने ढूंढा घूंघट प्रथा ख़त्म करवाने का नायाब तरीका

  • घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिए उठी आवाज
  • गुरुग्राम में किया गया घूंघट बैन गाना लॉन्च
  • हरियाणा के कलाकारों ने घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिये उठाई आवाज
  • महिलाओ के लिए घूंघट करना ज़रूरी क्यों ?

 

हरियाणा में घुँघट को लेकर अब आवाज़ उठाने लगी है | अब घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिए गाने के जरिये आवाज़ उठाने लगी है | हरियाणा में घूंघट बैन के नाम से एक हरियाणवी गाने से घूंघट प्रथा को खत्म करने की मांग की है |

भारत में बीते कई दशक से चलती आ रही है घूंघट की प्रथा को खत्म करने के लिए हरियाणा में एक गाना बनाया गया है | जिसको हरियाणा के जाने माने कलाकारों ने दर्शाया है | दरअसल 21वी सदी में भी हरियाणा में घूंघट प्रथा कायम है और कलाकारों की माने तो महिलाए इस प्रथा से बहुत परेशान रहती है उसके बदवजूद मजबूरन उन्हें घूंघट उड़ना पढ़ता है |

हरियाणा कलाकार अनामिका की माने तो जब भारत मे देवर को भाई, ससुर को बाप का दर्जा दिया गया है तो फिर महिलाओ को घूंघट क्यों करना पड़ता है | ऐसे में अब लोगो को जागरूक होने की ज़रूरत है और इस घूंघट प्रथा को खत्म करने की | वही घूंघट बैन गाना आज सुबह ही लॉन्च हुआ है और अब तक 5 लाख लोगों गाने को देख चुके है जिसका मतलब साफ है कि हरियाण के लोग भी अब घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिए आगे आना चाहते है |

Related Articles

Back to top button