बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख का का जन्मदिन आज, संघर्ष की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे

2 नवंबर यानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का जन्मदिन | 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रुख किया और रूपहले पर्दे पर ‘दीवाना’ उनकी पहली फिल्म थी |

कुछ फिल्मों जैसे ‘डर’, ‘अंजाम’ और ‘बाजीगर’ में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के अलावा शाहरुख को अधिकतर परदे पर आशिकी के लिए जाना जाता है | ‘राजू बन गया जैंटलमैन’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘डुप्लीकेट’ जैसी हल्की फुल्की फिल्में हो या ‘देवदास‘, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ‘माई नेम इज खान’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी भावपूर्ण फिल्में, शाहरूख ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान फूंक दी |

शाहरुख खान ने ‘रईस’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में अपराध सरगना की भूमिका को भी बखूबी अंजाम दिया | हर तरह के भावों को अपने चेहरे से बड़ी सहजता से व्यक्त करने वाले शाहरूख खान पिछले 27 बरस से भी ज्यादा समय से हिन्दी सिनेमा के ‘बादशाह’ बने हुए हैं | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी | उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि शाहरुख पश्चिम बंगाल राज्य के ब्रांड एम्बेस्डर हैं |

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, शाहरुख | मेरे भाई, आपको अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की शुभेच्छाएं | हमें गर्व है कि आप पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेस्डर हैं | अपनी फिल्मों से हमारा मनोरंजन करते रहिये |”

उन्होंने अगला ट्वीट बांग्ला भाषा में किया और शाहरुख को शुभकामनायें दीं | मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शाहरुख से भेंट करेंगी | पश्चिम बंगाल इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है |

Related Articles

Back to top button