भारत और इंग्लैंड के बीच शेष तीन टी-20 दर्शकों के बिना खेले जाएंगे

अहमदाबाद, भारत और इंग्लैंड के बीच शेष तीन टी-20 मुकाबले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच सीरीज तीसरे मुकाबले से पहले तक 1-1 से बराबर है। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है।


भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट संघ के साथ साथ राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत करने के बाद यह फैसला किया कि इस सीरीज के शेष तीन मैच अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े – जानिए इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज बुमराह क्यों रहेंगे बाहर


बीसीसीआई कोरोना को काबू करने के लिए सभी नियमों का पालन करेगी और उसके लिए सभी क्रिकेट प्रशंसकों और अंशधारकों की का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने साथ ही बताया कि जिन लोगों ने इन तीन मैचों या इनमें से किसी एक मैच के टिकट खरीदे हैं उन्हें उनके टिकट के पैसे वापस किये जाएंगे और इसके लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी।

Related Articles

Back to top button