प्रदेश में अभी रोजाना 20 से 25 हजार तक कोरोना की टेस्टिंग :टीएस सिंह देव

रायपुर।पंचायत और ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य तथा वाणिज्य कर मंत्री टीएस सिंह देव ने मंगलवार को अपने निवास में पत्र वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दीl उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, जिला अस्पतालों में डायलिसिस एवं कीमोथेरेपी की सुविधा ,जीएसटी संकलन, मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन ,प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में अभी रोजाना 20 से 25 हजार तक कोरोना की टेस्टिंग हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मितानिनों के माध्यम से हर घर जाने की प्रक्रिया चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि चार वायरोलॉजी लैब को उच्च स्तर का बनाया जाएगा। घर में ही डायलिसिस करने की व्यवस्था होगी और इसके लिए प्रक्रिया जारी है। ऑक्सीजन प्लांट का भी टेंडर हो गया है, यह 4 हफ्ते में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा राज्य से नहीं हुआ है और केंद्र से 50 लाख का बीमा हो चुका है। इसका सबको फायदा नहीं मिल रहा है इसके कारण कि फिलहाल जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button