सतनाः विंध्य का लाल श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद

सतना। जम्मू कश्मीर में गत दिवस हुए आतंकी हमले में विंध्य की माटी ने भारत माता के माथे पर एक बार फिर तिलक किया है। विंध्य के सतना जिले के एक जांबाज बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर अपनी जन्मभूमि को गौरवांवित किया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए जिले अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत पैपखरा पंचायत के ग्राम पड़िया निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी श्रीनगर में शहीद हो गए हैं। सोमवार देर शाम इसकी सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छा गया है और शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

ग्राम पड़िया निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी सीआरपीएफ में सैनिक के पद पर पदस्थ था। उसकी बटालियन श्रीनगर में तैनात थी। सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा पर हमला किया, जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में धीरेंद्र त्रिपाठी भी शामिल है। धीरेंद्र की शहादत की खबर सोमवार देर शाम सतना जिला प्रशासन को मिली। उधर, सीआरपीएफ ने शहीद के पिता को फोन पर सूचना दी है। शहीद के पिता रामकलेश त्रिपाठी भी सीआरपीएफ में ही हैं और बालाघाट में पदस्थ हैं। शहीद जवान के घर मंगलवार को सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और परिजनों को सांत्वना दी जा रही है। लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हमें गर्व है कि देश की सेवा में हमारे वीर जवान ने विंध्य का मान बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button