5 से 14 नवंबर तक दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज रहेगा बंद, जानिए वजह

ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज को बंद करने की तारीखें तय कर दी हैं। ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एन.एस. बुंदेला ने शुक्रवार को बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद यह तय कर लिया गया है कि दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम के दौरान ही 5 नवंबर से 14 नवंबर तक 10 दिनों के लिए सिग्नेचर ब्रिज को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के गोकलपुरी, यमुना विहार, भजनपुरा, खजूरी, सोनिया विहार जैसे इलाकों से नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए लोगों को पहले की तरह ही वजीराबाद ब्रिज, पुश्ता रोड, जीटी रोड होते हुए जाना पड़ेगा। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की मदद के लिए कुछ जगहों पर मार्शलों को तैनात करने की भी प्लानिंग है। साथ ही लोगों की जानकारी के लिए जगह-जगह साइनेज आदि भी लगाए जाएंगे। सिग्नेचर ब्रिज के सबसे ऊपरी हिस्से में ग्लास से बनी विजिटर्स गैलरी के निर्माण के लिए लगाई गई क्रेनों व अन्य हेवी मशीनरी को हटाने के लिए यह डाइवर्जन किया जा रहा है, ताकि इस दौरान कोई सड़क हादसा ना हो। हालांकि दिल्ली सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसके लिए एक महीने का वक्त मांगा था, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने केवल 10 दिन की परमिशन दी है और यह काम एजेंसी को ऑड-ईवन के दौरान ही पूरा करना होगा।

Related Articles

Back to top button