यूपी : गंगा यात्रा का दूसरा दिन, उपमुख्यमंत्री ने गंगा आरती के बाद किया रवाना

मेरठ में गंगा यात्रा के दूसरे दिन आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मेरठ के हस्तिनापुर के जैन तीर्थ स्थल जंबूद्वीप पहुंचे और वहां पर जैन धर्म की साध्वी मां ज्ञानमती से आशीर्वाद प्राप्त कर गंगा आरती करके मां गंगा का आशीर्वाद लिया | गंगा यात्रा का भव्य आयोजन मेरठ के हस्तिनापुर इलाके के मखदुमपुर घाट पर किया गया है। जहां मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सरकार ने गंगा यात्रा का आयोजन किया है। इस गंगा यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मेरठ पहुंचे और उन्होंने गंगा की आरती करके यात्रा को आगे बढ़ा दिया ।गंगा यात्रा इसके बाद मेरठ के परीक्षितगढ़ पहुंचेगी। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसके बाद हापुड़ के गढ़ गंगा में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि ये गंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं है बल्कि लोगों के लिए सौगातो की यात्रा है ।

दरअसल गंगा यात्रा के मद्देनजर लोगों को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं परिचालित की गई है। इसमें गंगा नर्सरी ,गंगा मैदान ,तटों पर खेती को बढ़ावा देना, गंगा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए उसमें कछुए छोड़े जाना और इसके अलावा तटो पर ही पेंशन वितरण का भी कार्यक्रम किया गया ।उन्होंने कहा कि गंगा में देश के करोड़ों लोगों की आस्था है इसी आस्था का ध्यान सरकार ने रखा है ।और गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के साथ यात्रा का आयोजन किया गया और गंगा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button