कोरोना संकट में गरीबों की सहायता कर रहे हैं सपा नेता धर्मेंद्र यादव, लोकसभा क्षेत्र बदायूं में बांटी साहत सामग्री

देश में कोरोना संकट के बीच हर कोई जरुरतमंदों की मदद कर रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूं की विधानसभा बिसौली, बिल्सी, सहसवान और बदायूं के तमाम क्षेत्रों में लॉक डाउन से प्रभावित गरीब औऱ जरुरतमंद लोगो के बीच पिछले कई दिनों से सपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री बांटने का काम कर रहे हैं।

विधानसभा बिसौली में शहनवाज खां, पूर्व चैयरमैन इशरत अली, गौरव साहनी, महेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश प्रजापति, इसरार खां चैयरमैन फैजगंज, शान खां, यादराम पाल, इन्द्रजीत भट्ट, पूर्व चैयरमैन महेश गुप्ता, सुरेशपाल सिंह यादव चैयरमैन मुडिया, होराम, अवरार चैयरमैन, शादाव मिर्जा ने 11 अप्रैल को 1050 और 12 को 1540 राहत पैकेट गरीबों में बांटे।

वहीं विधानसभा बदायूं में धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, निजी सचिव विपिन यादव, मौलाना यासीन उस्मानी, सुरेश पाल सिंह चैहान, फखरे अहमद शोबी, वीरेन्द्र जाटव, आमेाद गुप्ता, मोतशाम सिद्दीकी, फरहत अली, इन्द्र सक्सेना, शंशाक यादव, मो0 मियां, श्रीमती सुमन यादव, स्वाले चैधरी,, वीरेन्द्र धीगडा, रईस अहमद, फैजान आजाद, यासीन गद्दी, तनवीर हसन खां, सलीम अहमद, राजू यादव, श्रीमती संतोष कश्यप, कु0 नाजिस ने 11 अप्रैल को 1560 और 12 अप्रैल को 1280 राहत पैकेट तमाम क्षेत्रों में जाकर जरुरतमंदों को वितरित किए।

बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप गुप्ता, राशिद, अवधेश यादव, रवेन्द्र शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, हाजी अजमल, रईस अहमद, डा0 नईम, रंजीत वाष्र्णेय ने 11 अप्रैल को 928 और 12 अप्रैल को 687 राहत पैकेट तमाम क्षेत्रों में जाकर बांटे।

सहसवान विधानसभा क्षेत्र में ग्याउद्दीन गुड्डू ने पिछले कई दिनों से लगातार हजारों राहत पैकेट गरीब और जरुरतमंद लोगो को वितरित किये।

आपको बता दें कि सपा कार्यकर्ताओ ने धर्मेन्द्र यादव के द्वारा बांटी गई राहत सामग्री से गरीब और जरुरतमंदों की काफी सहायता हुई है। धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सभी सपा कार्यकर्ता लगातार असहाय, गरीब और जरुरतमंदों की सहायता कर रहे हैं साथ ही गांव-गांव जाकर राहत सामग्री और खाने के पैकेट बांट रहे हैं। साथ लोगों को लॉक डाउन पालन करने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button