यात्रियों को राहत: लखनऊ-चंडीगढ़ समेत कई ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर शुरू, जानें कब से

जनरल क्लास के टिकट पर ट्रेन से यात्रा करने के आदेश जारी कर दिया

लखनऊ: काफी समय बाद ट्रेन के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोराना काल से ट्रेन के नियमों में काफी बदलाव किया गया था। वहीं अब कोरोना के कारण लखनऊ-चंडीगढ़, वाराणसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट पर सफर की लगी रोक 17 मई से  हट जाएगी। उत्तर रेलवे अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर करने के लिए अलग-अलग तारीखों में जनरल क्लास के टिकट पर ट्रेन से यात्रा करने के आदेश जारी कर दिया है।

इन ट्रेनों में सफर पर लगी रोक हटी

बता दे कि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 मई से, ट्रेन नंबर 19402 लखनऊ-अहमदाबाद में 21 जून से, ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 30 जून से, ट्रेन नंबर 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस तीन जून से, ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा सुपरफास्ट 30 जून से और ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 28 जून से यात्री जनरल का टिकट लेकर ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button