राजधानी दिल्ली में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 मामले हुए दर्ज

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले अब और तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 1295 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1295 मामले अब तक दिल्ली में सबसे ज्यादा 24 घंटे में आने वाले मामले हैं। जिससे अब राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 19844 हो चुका है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

हालांकि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ती रही हैं लेकिन इस घातक वायरस से ठीक होने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। जो कि दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखा जाए तो दिल्ली में 416 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब राजधानी दिल्ली में डिस्चार्ज माइग्रेट हुए लोगों की संख्या 8478 हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पहले दिल्ली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बहुत कम थी लेकिन अब यह बढ़ने लगी है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 473 हो चुकी है। दिल्ली में भी कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

राजस्थानी दिल्ली में कोरोनावायरस के आते मामले 10893 है। वहीं 28 मई से लगातार हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में दर्ज किए जा रहे हैं। जहां 28 मई को 1024, 29 मई को 1106, 30 मई को 1163, वहीं आज राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 1295 कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button