कोरोनाकाल में बेहतर काम के लिए राजस्थान रोडवेज को मिला राष्ट्रीय पीएसयू अवार्ड

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन को 5वें वार्षिक राष्ट्रीय पीएसयू अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जैन को यह अवार्ड राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना महामारी के दौरान 5 लाख से अधिक लोगों को अपने गंतव्य तक पहुचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया। जैन को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी केटेगरी में दिया गया। यह अवार्ड पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार राजेश अग्रवाल ने प्रदान किया।

कार्यक्रम संयोजक कार्तिक शर्मा के अनुसार 25 सितंबर 2020 को 5वें राष्ट्रीय पीएसयू समिट एवं अवाड्र्स में राज्यसभा सांसद सुरेश प्रभु के मुख्य आतिथ्य में देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की मौजूदगी रही। इस प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार के लिए इस बार 50 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10 चुने हुए विजेताओं को यह पुरस्कार दिया गया। कार्यकम में ऑनलाइन माध्यम से देश विदेश के हज़ारों दर्शकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन इलेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा किया गया जिसमें उच्च सरकारी उपक्रमों और मल्टी नेशनल कंपनीज़ ने पार्टनर के रूप में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button