दिल्ली एनसीआर में बेमौसम बरसात, और बढ़ी ठंड, एयरपोर्ट भी हुआ प्रभावित

दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में कल शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। जिससे इस ठंड के मौसम में और ज्यादा ठंड बड़ गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे। दिल्ली और सटे इलाकों में रात भर बारिश होती रही । जिससे कई इलाकों में पानी भी भर गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान लगाया था।

बारिश की वजह से रेलवे और एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि भारी बारिश और तेज हवा के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। अधिक जानकारी के लिए, संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

Related Articles

Back to top button