जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर लगाये प्रश्न चिन्ह

यूपी के बांदा में अधिकारियों की दबंगई देखने को मिली है जहां पर अधिकारियों के द्वारा मनमाने तरीके से छापेमारी करते हुए व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है इसी को लेकर आज जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले तमाम व्यापारियों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है और अपनी समस्याओं से अवगत कराने का काम किया है पूरी जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष अनशनकारी मैं जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के उप जिला अधिकारी की मनमानी के चलते हम सभी व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है यह बात सही है कि शासन स्तर पर पॉलिथीन डिस्पोजल मटेरियल पर रोक है लेकिन मजबूरी बस हम लोगों को इसका इस्तेमाल करना पड़ता है क्योंकि यदि हम लोगों के द्वारा ग्राहकों को पॉलीथिन डिस्पोजल आदि उपलब्ध नहीं कराई जाती तो उनके द्वारा हम लोगों को वाली बुरी बातें सुनाई जाती हैं।

ये भी पढ़ें-पुलिस ने कंपनियों के बाहर से बाइक चोरी करने वाले गैंग का ऐसे किया खुलासा

जिसको लेकर मजबूरी में हमें इनका इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन कल बाँदा के उप जिलाधिकारी के द्वारा अचानक हम लोगों की दुकान में छापेमारी करने का काम किया गया और अभद्रता करते हुए अपने मन मुताबिक चालान काटने का काम किया गया है हम लोग यह चाहते हैं कि सबसे पहले पॉलिथीन डिस्पोजल बनाने वाली कंपनियों और गोदामों को छापेमारी करते हुए बंद किया जाए क्योंकि जब इन कंपनियों और गोदामों से पॉलिथीन डिस्पोजल उपलब्ध नहीं होगा तो पूर्णता यहां इस पर रोक लग सकती है अन्यथा इस पर कभी भी रोक नहीं लगाई जा सकती और यदि छापेमारी की बात रही तो जिला प्रशासन को सबसे पहले पूरे शहर में अनाउंसमेंट कराना चाहिए और इसके बाद ही छापेमारी करनी चाहिए जनमानस में जागरूकता के लिए अनाउंसमेंट कर जागरूकता रैली निकालकर कैंप लगाकर आदि तरीकों से लोगों को जागरूक करना चाहिए लेकिन यहां के जिला प्रशासन के द्वारा ऐसा ना कुछ करते हुए हम व्यापारियों पर ही अत्याचार करने का काम किया जा रहा है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं।

Related Articles

Back to top button