लॉकडाउन लगाने के लिए जनहित याचिका पेश

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है। जनहित याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी।

फाइट फोर राइट संस्था की ओर से पेश इस जनहित याचिका में कहा गया कि प्रदेश में आमजन धारा 144 की पालना नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क के उपयोग सहित सोश्यल डिस्टेंसिंग अपनाई जा रही है। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के परिजनों को कोई सूचना दी जा रही है। याचिका में कहा गया कि निजी अस्पताल और लैब संचालक कोरोना की आड में सीटी स्कैन आदि के कई गुणा चार्ज वसूल रहे हैं। याचिका में गुहार की गई है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जाए और बाद में उसे घटाकर सप्ताह के अंत में दो दिन का किया जाए। इसके अलावा अस्पतालों के आईसीयू में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

Related Articles

Back to top button