सहारनपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने बनाया मुर्गा, फर्जी वाहन पास भी किए जब्त

यूपी में लॉक डाउन का पालन पुलिस सख्ती से करा रही है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस भी लग अलग तरीके पना रही है।  सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से सड़कों पर उतरा हुआ है। जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को अनेखी सजा दी।

दरअसल सहारनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट ने मोर्चा संभालते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों को मुर्गा बनाकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने की सजा दी। वहीं कई लोगों के फर्जी पास भी जप्त करने का काम प्रशासन की टीम ने किया है।

आपको बता दें जनपद सहारनपुर में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के कई इलाके हॉटस्पॉट है। जिसके चलते जिला प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। आम जनता से लगातार अपील करने के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे हैं। अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने लॉक डाउन तोड़कर घूम रहे लोगों को  मुर्गा बनाकर सामाजिक लज्जा के रूप में सजा दी है।

Related Articles

Back to top button