22 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी की महारैली, पुलिस ने किया रूट डायवर्सन

22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा की महारैली होनी है | जिसमे पीएम मोदी भी शिरकत करने वाले है | अंदाजा लगाया जा रहा है की इस रैली में हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होने वाली है | जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है की दिल्ली के कई इलाकों में रोड बंद रहेंगे | हम आपको बताते हैं की दिल्ली में रविवार को कहा कहा ट्रैफिक जाम लग सकता है और कहा के रोड बंद हैं|

ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर जो एडवाइजरी दी है वो कुछ इस प्रकार है :-

1. कारों के लिए सामान्य पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और पीछे होगी।
2. बसों के लिए सामान्य पार्किंग माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वैन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समतास्थल और अन्य आवश्यकताओं के अनुसार होगी।
3. OB वैन को JLN Mg के फुटपाथ पर पार्क किया जाएगा। Opp। रामलीलामदन गेट नंबर 2 से आगे कमला मार्केट तक।

Diversion plan

किसी भी commercial वाहन या बस को अनुमति नहीं दी जाएगी: –

1. राजघाटचौक और दिल्ली गेट जेएलएन मार्ग से गुरुनानकचौक की ओर।
2. नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट चौक की ओर चट्टा रेल।
3. पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट होते हुए डीबीजी रोड।
4. राम चरण अग्रवाल चौक BSZ मार्ग से दिल्ली गेट चौक की ओर।
5. डीडीयू मिंटो सड़क विवेकानंद मार्ग से कमला बाजार चौक की ओर।
6. रणजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर बाराखंभा टॉल्सटॉय।

रैली को ध्यान में रखते हुए, दिए गए मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि इस अवधि के दौरान 22.12.2019 को उपरोक्त मार्गों से बचें और सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें |bn

Related Articles

Back to top button