पटना : वोटिंग के दौरान नवादा में पोलिंग एजेंट और रोहतास में वोटर की मौत

पटना। वोटिंग के दौरान एक पोलिंग एजेंट और एक मतदाता की मौत हो गई है। पहली घटना नवादा जिले के हिसुआ के फुलमा बूथ की है, जहां मतदान के दौरान ही पोलिंग एजेंट ने दम तोड़ा है।
कृष्णा सिंह नाम के एजेंट को मतदान के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही कृष्णा सिंह की मौत हो गई। मौत की दूसरी घटना रोहतास की है। यहां पर वोट देने आए एक वोटर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 65 वर्ष के हीरा महतो के तौर पर हुई है।
घटना जिले के संझौली के मध्य विद्यालय उदयपुर की है जहां हीरा मतदान केंद्र संख्या 151 पर वोट देने आये थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जब वो मतदान के लिए कतार में थे उसी दौरान बेहोश होकर गिर गये जब तक लोगों को कुछ समझ में आता हीरा लाल की मौत हो चुकी थी। हीरालाल किसान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button