राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया बीजेपी के चचाजान, पूछा इनपर क्यों नहीं होता केस?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले अपने भाषण में ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अब मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का ‘चचा जान’ बताया है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के चचा जान(असदुद्दीन ओवैसी) उत्तर प्रदेश आ गए हैं.

टिकैत ने कहा कि ये (बीजेपी) उसका सहारा लेंगे. इनका उनको आशीर्वाद है. वह गाली देंगे ये मुकदमा दर्ज़ नहीं करेंगे. वह किसानों को यहां बर्बाद करेंगे. ये सब ए और बी टीम है. आपको इनकी चाल समझने की ज़रूरत है.

योगी का ‘अब्बाजान’ वाला बयान

दरअसल, सोमवार 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक रैली के दौरान पहले की सरकारों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार ने हर ग़रीब को बिना किसी भेदभाव के शौचालय और राशन दिया.

योगी ने कहा, “क्या ये राशन 2017 के पहले भी मिलता था?…क्योंकि तब तो अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बांग्लादेश पहुंच जाता था.”

उन्होंने कहा, ”अब ग़रीबों का राशन कोई नहीं निगलेगा…तो राशन नहीं निगल पाएगा, लेकिन जेल चला जाएगा.”

उनके ‘अब्बाजान’ वाले बयान के बाद से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button