कोटा में रात्रिकालीन कर्फ्यू अवधि बढ़ाई

कोटा,  राजस्थान के कोटा में आखिरकार जिला प्रशासन को आम व्यक्तियों और व्यापारियों वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति लापरवाही के चलते बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से प्रातः छह बजे तक लागू करने का निर्णय करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जिला प्रशासन से रात्रि कालीन कर्फ्यू की यह अवधि आम आदमी खासतौर से व्यापारियों- फुटकर विक्रेताओं आदि में संक्रमण के प्रति बढ़ती जा रही घोर लापरवाही के चलते बढ़ानी पड़ी है।

ये भी पढ़ें-एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कोटा में पिछले कुछ दिनों से रोगियों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी है और बुधवार को तो कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। एक सौ से भी अधिक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या तो पिछले सप्ताह से ही लगातार मिलती रही है।

Related Articles

Back to top button