कोरोना काल में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों को वितरित किए लैपटॉप

कोविड महामारी में अपने माता या पिता को गंवाने वाले बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। इन बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित किया गया। एडीएम प्रशासन और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों को लैपटॉप देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दरअसल, कोरोना महामारी से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए। ऐसे में कई बच्चे अनाथ हो गए तो किसी के माता या पिता की मौत हो गई। इन सभी बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा व संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत आज मुजफ्फरनगर में 18 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया गया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज 18 बच्चों को लैपटॉप दिए गए हैं, जो पुराना महामारी से प्रभावित हुए हैं। किसी बच्चे ने अपनी माता को तो किसी ने अपने पिता को गंवा दिया है। इनके शिक्षा व संरक्षण के लिए सरकार लगातार मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि कुल 321 बच्चों को लाभान्वित किया जाना है। आज कक्षा 9 से ऊपर और 18 साल से ऊपर के बच्चों को लैपटॉप दिए गए हैं।

pankaj Baliyan

Related Articles

Back to top button