जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल से हुए रिहा, हाईकोर्ट ने दी थी जमानत

 

यूपी/जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं। जौनपुर के बाहुबली व पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और धमकाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। 10 मई से जौनपुर जेल में बंद धनंजय सिंह पर एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल को किडनैप करने और धमकी देने के आरोप हैं। इससे पहले 23 जुलाई को लोअर कोर्ट ने पूर्व सांसद की जमानत खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी।

गुरुवार को जस्टिस रमेश तिवारी की बेंच ने धनंजय सिंह को राहत देते हुए जमानत दे दी थी। दरअसल, जौनपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद और संतोष विक्रम सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी संतोष विक्रम सिंह को 23 जुलाई को ही जौनपुर के एडीजे प्रथम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button