भारतीय सेना ने लद्दाख में पकड़ा चीनी सैनिक, अनजाने में भारतीय सीमा में घुसा

लद्दाख: भारतीय जवानों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। खबरों के मुताबिक चीनी सैनिक ने अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश किया है। पहले से तय प्रोटोकॉल के तहत अब चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि पिछले करीब छह महीने से भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है। इस गतिरोध को कम करने के लिए कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि कुछ खास नतीजे नहीं निकले हैं।

भारतीय सेना की हिरासत में आए पीएलए सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग के रूप में हुई है। वह पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भटक गया था। लापता सैनिक को लेकर चीन की पीएलए ने भारतीय सेना से अनुरोध किया गया था। प्रोटोकॉल के अनुसार, चीनी सैनिक को औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद चुशुल – मोल्डो बैठक बिंदु पर चीनी अधिकारियों को वापस सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button