राजधानी दिल्ली में बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

राजधानी दिल्ली में आज बेमौसम बरसात हुई है। आज सुबह से जहां तेज धूप निकल रही थी वही शाम होते ही तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एकदम से बदला है। वहीं राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है। इसके मुताबिक पश्चिमी यूपी में गुरुवार शाम तक तेज अंधड़ आने की आशंका है। इसके साथ ही बारिश और कई जिलों में फिर से ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में फिर से जान माल की हानि की आशंका पैदा हो गई है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक इन 12 जिलों में शाम तक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। आंधी की ये रफ्तार नुकसान के लिए पर्याप्त है। ये जिले हैं – शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा और बिजनौर हैं।

Related Articles

Back to top button