हरदोई : जल निगम की लापरवाही के चलते अमृत योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में दबा युवक, बाल बाल बची जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जल निगम की लापरवाही से आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल जल निगम की अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत एक भारी-भरकम गड्ढा खोदा गया था और उसे वैसे ही लापरवाही के चलते खुला ही छोड़ दिया गया था। गड्ढे खोदने की वजह से एक व्यक्ति की पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। उसी को संभालने के लिए नगरपालिका का संविदा पर काम करने वाला युवक गड्ढे में उतरा था। जैसे ही उसने फावड़े से मिट्टी हटाई ऊपर से गड्ढे की खुदी हुई मिट्टी का ढेर उस पर आ गिरी और वह कमर तक मिट्टी में दब गया। लोगों ने जब उसे मिट्टी में दबे देखा तो पुलिस के सहयोग से फावड़े और हाथों से मिट्टी हटाकर युवक को सकुशल बाहर निकाला।

हरदोई के शहर कोतवाली के नुमाइश चौराहे पर लगी भीड़ की वजह यह है कि यहां जल निगम के अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत एक भारी-भरकम गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोदने के बाद लापरवाही के चलते उस गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था। उस गड्ढे की वजह से एक व्यक्ति की पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। पानी की पाईप लाईन को सही करने के लिए नगरपालिका का एक संविदा कर्मी गड्ढे में उतरा और जैसे ही उसने फावड़े से मिट्टी हटाई। गड्ढे की खुदी हुई सारी मिट्टी उस पर जा गिरी। जिसके कारण वह कमर तक मिट्टी में दब गया। मिट्टी में दबने के बाद उसने शोर मचाया तब लोगों ने पुलिस के सहयोग से फावड़े और हाथों से मिट्टी हटाकर उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक युवक सही है और अगर इस मामले में कोई शिकायत की जायेगी तो क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी |

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button