गोरखपुर : लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद गोरखपुर पुलिस हुई सतर्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़कों पर भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की

गोरखपुर : लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता उतरे सड़कों पर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है ऐसे में कोई भी नागरिक घरों से बाहर ना निकले अगर कोई अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले अगर बिना किसी कारण के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते हुए पाया गया तो उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है हर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जटेपुर से कचहरी चौक, घोष कंपनी, रेती चौक होते हुए कोतवाली क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया गया तथा लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर एसपी सिटी, सीओ कैंट, सीओ कोतवाली आदि अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button