फरीदाबाद : साइबर टीम ने कर्नाटक व जामताड़ा से 8 लोगों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद। सिम अपग्रेडेशन करने के नाम पर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने वाले 8 आरोपियों को कर्नाटका व जामताड़ा से साइबर थाना फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जामताड़ा स्थानीय कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। साइबर थाना की टीम आरोपियों को आज शाम तक फरीदाबाद लेकर पहुंचेगी। गरफ्तार आरोपियों की पहचान राजाहुसैन सोताकनाल पुत्र गौउसुसाब सोताकनाल निवासी सावडी थाना रोण जिला गदग, कर्नाटका, विष्णु मंडल पुत्र राजेन्द्र उर्फ शुक्र मंडल निवासी चित्रा, थाना चित्रा, देवघर, झारखंड, प्रदीप दास पुत्र शांतू दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, नरेश दास पुत्र स्व. रीत लाल दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, विक्की कुमार दास पुत्र नरेश दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, राकेश दास पुत्र वासुदेव दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, संतोष मंडल पुत्र पिताम्बर मंडल, निवासी दूधानी थाना कर्माटांड, जिला जामताडा, झारखंड व सुशील महतो पुत्र नरेष महतो निवासी गांव बाकुडीह, जिला जामताडा, झारखंड के रूप में हुई है। गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर राजेश सब इंस्पेक्टर योगेश, एएसआई नरेंद्र बाबूराम, सतवीर हवलदार दिनेश नरेंद्र देवेंद्र व वीरपाल, कृष्ण, कर्मवीर ,बिजेंदर और अंशुल की अहम भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियों को फरीदाबाद कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button