आखिरकार दारापुरी और सदफ को मिली ज़मानत, प्रियंका गांधी पहुंची थीं मिलने

कई दिनों से जेल में बंद सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी, रंगमंच कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जफर और पवन अंबेडकर सहित 14 लोगों को जमानत दे दी गई है। बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था।

19 और 20 दिसंबर को लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी समेत गिरफ्तार किए गए सभी 14 लोगों को मुचलके पर ज़मानत दी गई है। लखनऊ के एडीजे संजय शंकर पांडेय की अदालत ने सभी को 50-50 हजार रुपये के प्रतिज्ञापत्र देने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी उनके परिजनों से मिलने पहुंची थी। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने उनके काफिले को रास्ते में रोक लिया था, जिसके बाद प्रियंका गाँधी ने एक महिला अफसर पर गला पकड़कर उन्हें धकेलने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद प्रियंका गाँधी स्कूटी से दारापुरी के घर पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button