दिल्ली हिंसाः आरोपी फैजान को जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से आरोपित फैजान खान को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है। फैजान पर आरोप है कि उसने दिल्ली हिंसा के दौरान फर्जी दस्तावेज के जरिये सिम कार्ड उपलब्ध कराया था।

पिछले 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने फैजान खान को जमानत दी थी। जस्टिस सुरेश कैत ने कहा था कि जांच एजेंसी अपने स्टेटस रिपोर्ट में आरोपित के खिलाफ जो तथ्य दिए हैं, वे यूएपीए के तहत अपराध के लिए पर्याप्त नहीं हैं। आरोपित के खिलाफ न तो कोई सीसीटीवी या वीडियो फुटेज है और न किसी ग्रुप से कोई चैट का साक्ष्य।

हाईकोर्ट ने कहा था कि सिम कार्ड दिसम्बर 2019 में उपलब्ध कराया गया जबकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा 23 से 25 फरवरी के बीच हुई। इसलिए हिंसा से सिम कार्ड के देने का कोई सम्बंध नहीं दिखता है। कोर्ट ने कहा था कि आरोपित खुद जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुआ और वो एफआईआर दर्ज होने से लेकर गिरफ्तार होने तक कभी जांच से नहीं भागा। इससे ये साफ है कि उसने जांच में पूरा सहयोग किया है।

Related Articles

Back to top button