दिल्ली : शातिर बदमाश ने निजी बैंक को लगाया 97 लाख का चूना

नई दिल्ली। नोएडा के सुपरटेक ईक-विलेज में रहने वाले एक शातिर बदमाश ने निजी बैंक को 97 लाख का चूना लगा दिया। आरोपी ने दो अलग-अलग नामों से फर्जी कंपनी बनाकर फर्जी कागजातों के आधार पर ऑटो, पर्सनल और क्रेडिट कार्ड पर लोन प्राप्त कर लिया। बाद में आरोपी रफूचक्कर हो गया। करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच के बाद पहाड़गंज थाना पुलिस ने आखिर आरोपी को नोएडा के फ्लैट से दबोच लिया। आरोपी वेंटिलेशन पाइप से उतरकर फरार होने का प्रयास कर रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो एसयूवी समेत तीन कारें, फर्जी आधार और पैन कार्ड बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि पिछले दिनों पहाड़गंज स्थित आईसीआईसीआई बैंक ने पुलिस को एक शख्स के खिलाफ ठगी की शिकायत दी थी। बैंक ने पुलिस को बताया कि आरोपी अलग-अलग तरीके से बैंक से कुल 97 लाख रुपये का लोन ले चुका है। शिकायत के बाद 20 सितंबर को पहाड़गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने लोन के लिए बैंक में जो कागजात जमा करवाए थे वह सभी फर्जी थे। बैंक में अलग-अलग नामों से फर्जी सैलरी स्लिप पर लोन लिया गया था। कहीं पर्सनल लोन तो कहीं ऑटो लोन लिया हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लोन की सारी रकम यूएआई और माइंड ट्री नामक दो अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर हुई। दोनों कंपनी प्रदीप शर्मा और राजेश शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने पड़ताल की तो कंपनियों के एड्रेस भी फर्जी निकले। अब पुलिस ने मध्य दिल्ली के अलावा नोएडा व दिल्ली-एनसीआर के करीब 1000 हजार सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। आरोपी की पहचान पुख्ता करने के बाद पता चला कि वह बी-4, 007, सुपरटेक, ईको-विलेज, नोएडा एक्सटेंशन में रहता है। पुलिस की एक टीम ने सोमवार को उसके फ्लैट पर छापा मारा तो आरोपी को भनक लग गई। वह वेंटिलेशन के पाइप के सहारे भागने लगा। लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपी को उससे पहले ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसे हाईफाई जीवन जीने का शौक है। इसलिए वह ठगी की रकम से मौज-मस्ती करता है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button